जयपुर

JDA Lottery : जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, आई खुशखबरी, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Housing Scheme Results : जेडीए जोन-12 के उपायुक्त ने बताया कि कि सफल आवंटी के पास मोबाइल से मैसेज दिया जाएगा। इसमें एक लिंक होगा। इस लिंक के माध्यम से वह अपना आवेदन डाउनलोड कर सकेगा। सफल आवंटी अपने दस्तावेज जोन-12 में जमा करा सकेंगे।

2 min read
Feb 14, 2025
JDA Atal Vihar Housing Scheme

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी बहुप्रतीक्षित आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकालना शुरू कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को सबसे पहले अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई।
जेडीए ने दोपहर में अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की। इस पूरी प्रक्रिया का लाइव जेडीए के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया है। इसमें सफल आवंटी के नाम बताए गए। श्रेणी अनुसार लॉटरी निकाली गई । इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी उपस्थित थे।

इतने हैं इस योजना में भूखण्ड

जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं। इसके लिए कुल 83541 आवेदन जमा हुए थे। यह आवासीय योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास ग्राम में स्थित है। इस आवासीय योजना में पांच श्रेणी के भूखण्डों के लिए आवेदन लिए गए थे। इसकी आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना की लॉटरी शुक्रवार को निकाल दी गई।

सफल आवंटी के लिए लगेगा दो दिन का शिविर

जेडीए जोन-12 के उपायुक्त ने बताया कि कि सफल आवंटी के पास मोबाइल से मैसेज दिया जाएगा। इसमें एक लिंक होगा। इस लिंक के माध्यम से वह अपना आवेदन डाउनलोड कर सकेगा। सफल आवंटी अपने दस्तावेज जोन-12 में जमा करा सकेंगे। इसके अलावा सफल आवंटियों के दस्तावेजों के लिए दो दिन का शिविर छह व सात मार्च को लगाया जाएगा।
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेडीसी आनंदी ने कहा कि इन योजनाओं के सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। यहां पर कई अतिक्रमण भी थे। जिन्हें हटाया गया। आने वाले समय में और भी नई योजनाओं को लाया जाएगा।

इस यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं लाइव रिकॉर्डिग

जयपुर विकास प्राधिकरण की पूरी लाइव प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की थी। इस पूरी रिकॉर्डिंग को यहां से देख सकते हैं।

Updated on:
14 Feb 2025 04:45 pm
Published on:
14 Feb 2025 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर