भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जेडीए के जोन नम्बर 9 में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, जेईएल, पटवारी सहित सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जेडीए के जोन नम्बर 9 में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, जेईएन, पटवारी सहित सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसमें महिला अधिकारी का पति भी शामिल है। एसीबी ने उनके पास से घूस के डेढ़ लाख रुपए भी जब्त किए है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रवि प्रकाश महेरडा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए जेडीए के तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर रुकमणी, रविकांत शर्मा, विमला मीणा, कनिष्ठ अभियंता खेमराज मीणा, श्री राम पटवारी जेडीए जोन-9 जयपुर एवं दलाल महेश चंद मीणा (प्राइवेट व्यक्ति) को पकड़ा है। एसीबी ने इनके पास से पीड़ित से अलग अलग रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
यह था मामला
एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी जमीन के रुपान्तरण अन्तर्गत 90 ए करवाने की एवज में जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 9 के तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता द्वारा एक लाख रुपए, रुकमणि गिरदावर द्वारा एक लाख रुपए, रविकांत शर्मा गिरदावर खेमराज मीणा कनिष्ठ अभियंता द्वारा 40 हजार रुपए, श्री राम शर्मा पटवारी द्वारा 20 हजार रुपए, विमला मीणा गिरदावर एवं उसके पति दलाल महेश चंद मीणा (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 13 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
सत्यापन के बाद की ट्रेप की कार्रवाई
एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया गया। टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहलसीदार को 50 हजार रुपए, रुकमणि गिरदावर को 20 हजार रुपए, खेमराज मीणा कनिष्ठ अभियंता जेडीए जोन 9 जयपुर को 40 हजार रुपए, रविकांत शर्मा गिरदावर को 20 हजार रुपए एवं श्री राम पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। विमला मीणा गिरदावर और दलाल महेश चंद मीणा (प्राइवेट व्यक्ति) को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
एक साल से हो रहा था परेशान
पीडि़त जेडीए के एक साल से चक्कर काट रहा था। भूमि रूपान्तरण के काम को लेकर सितंबर 2023 से उससे रुपयों की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने तहसीलदार लक्ष्मीकांत, जेईएन, पटवारी सहित सभी से मिलने के लिए समय मांगा, लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार ही नही था। इस दौरान गिरदावर विमला मीणा का पति महेश (जेडीए में दलाली का काम करता है) ने काम कराने के लिए 12 से 13 लाख रुपए की डिमांड रखी। कई बार बात करने के बाद डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ।