जियो यूज़र्स को आलरेडी रिचार्ज नंबर पर डेटा ऐड ऑन प्लान में कई ऑप्शन देता है। जिसमें शुरुआत 19 रुपए के डेटा प्लान से होती है जिसमें 1 जीबी डेटा मिलता है
जियो ने जुलाई से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव कर दिए है। रिचार्च महंगे होने के बाद से जियो यूज़र्स परेशान है, लेकिन इन सबके बीच जियो सबसे बड़ा गिफ्ट लाया है। जियो ने अपने यूज़र्स के लिए 49 रुपए में अनलिमिटेड 5जी डेटा देगा। ये प्लान उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होने वाला है जो कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान ढूंढ रहे हैं या जो इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।
इस अनलिमिटेड 49 रुपए वाला प्लान करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई रिचार्ज होना जरूरी है। इसके बाद ही आप इस प्लान को करेंगे तो 5जी स्पीड़ में पूरे 1 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।
जियो यूज़र्स को आलरेडी रिचार्ज नंबर पर डेटा ऐड ऑन प्लान में कई ऑप्शन देता है। जिसमें शुरुआत 19 रुपए के डेटा प्लान से होती है जिसमें 1 जीबी डेटा मिलता है। इसके बाद 29 रुपए में 2जीबी डेटा मिलता है। 49 रुपए में एक दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट फेसेलिटी मिलती है। फिर 51 रुपए में 3 जीबी जैसे कई रिचार्ज प्लान अवलेबल है।