जयपुर

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस मॉडल पर काम करेगा JMRC, जानें नया अपडेट

राजस्थान सरकार मेट्रो फेज-2 लाइन की निर्माण लागत का महज 20 फीसदी वहन करेगी। केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 20 प्रतिशत का योगदान करेगी।

2 min read
Apr 01, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो सेवा के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने संकेत दिए हैं कि इसी साल मेट्रो फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यूडीएच विभाग के सचिव और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जेएमआरसी) के एमडी वैभव गालरिया ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए आधिकारिक समय सीमा तय करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिर भी हम 2025 में ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

अब ऋण लेने की तैयारी

शहरी विकास एवं आवास (यूडीएच) विभाग ने जयपुर मेट्रो फेज-2 (सीतापुरा से विद्याधर नगर) के निर्माण के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मॉडल (ईपीसी) को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही अब प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) जैसी एजेंसियों से ऋण लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मॉडल पर होगा काम

उन्होंने बताया कि मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए दो प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी, जिसमें ईपीसी मॉडल और बीओटी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल शामिल था। हालांकि हैदराबाद मेट्रो ने बीओटी मॉडल पर काम करने का फैसला किया था, लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा था। ऐसे में राज्य सरकार ने इसे ईपीसी मॉडल पर बनाने का विकल्प चुना है।

केंद्र सरकार करेगी मदद

बता दें कि राज्य सरकार मेट्रो लाइन की निर्माण लागत का महज 20 फीसदी वहन करेगी। केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 20 प्रतिशत का योगदान करेगी। ऐसे में अतिरिक्त 60 प्रतिशत लागत ऋण के माध्यम से निकाली जाएगी। आपको बता दें कि मेट्रो फेज-2 पर केन्द्र सरकार के सहयोग से करीब 12 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। करीब 30 किलोमीटर लंबे इस रूट पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।

यह रूट तैयार होने के बाद जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर मेट्रो दौड़ेगी। इस नए मेट्रो रूट से प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड और विद्याधर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्र जुड़ेंगे, जिससे आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

यह वीडियो भी देखें

हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन्स पर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा के दृष्टिगत स्टेशन्स को पोड टैक्सी सिस्टम्स से कनेक्ट करने के निर्देश भी दिए थे। शर्मा ने मेट्रो रूट के अलाइमेंट पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए थे।

Also Read
View All

अगली खबर