आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' शुक्रवार को होनी थी रिलीज, जोधपुर के कमर्शियल कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन उससे पहले ही जोधपुर के कमर्शियल कोर्ट ने कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन मामले में इस पर रोक लगा दी है। इसके चलते अब आलिया को मूवी रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मूवी में आलिया के साथ वेदांग रैना स्क्रीन साझा कर रहे हैं, जो फिल्म में उनके भाई का रोल निभा रहे हैं।
परिवादी भल्लाराम चौधरी ने अधिवक्ता ओपी मेहता के माध्यम से न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि परिवादी की ओर से ऑनलाइन जिगरा क्लासेज नाम से छात्रों को पढ़ाया जाता है। जिगरा नाम ट्रेडमार्क एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है, जबकि फिल्म बनाने वाली कम्पनी धर्मा प्रॉडक्शन ने हुबहू नाम से ट्रेडमार्क एक्ट के तहत रजिस्टर्ड करवाने का आवेदन किया है।
जानकारी मिली कि 11 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म जिगरा टाइटल रूबरू परिवादी के ब्रांड के जैसा ही है, जिसे रिलीज किया जा रहा है। इससे उसको आर्थिक नुकसान हो सकता है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिल्म पर आगामी आदेश तक अस्थाई निषेधाज्ञा जारी करते हुए रोक लगा दी। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।