जयपुर

पटरी पर पत्नी का शव देख पायल उतारी और घर आकर पति फंदे से झूला, 20 दिन बाद थी एनिवर्सरी

जयपुर के हरमाड़ा थाने के नांगल सिरस गांव की घटना, करवा चौथ पर चांद निकलने पर नहीं आया पति, इसलिए हुआ पति-पत्नी में झगड़ा

2 min read

जयपुर के नांगल सिरस गांव में रविवार को करवा चौथ पर दम्पती ने जान दे दी। करवा चौथ पर पति के देर से आने पर पत्नी इतनी नाराज हो गई कि घर से करीब 400 मीटर दूर जयरामपुरा अंडरपास के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पति ने क्षत विक्षत शव को देखकर पत्नी के पैरों से चांदी की पायल खोलकर जेब में रखकर घर लौट आया। इसके बाद उसने फंदे से लटकर जान दे दी।

झगड़े के बाद जान देने वाली मोनिका उर्फ मोना (35) और घनश्याम वर्मा (38) नांगल सिरस के वीर तेजाजी चौक निवासी थे। मोना घर पर ही सिलाई कार्य करती थी। घनश्याम नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था। काम के सिलसिले मे वह रविवार को करवा चौथ पर समय पर घर नहीं लौट सका। इससे पत्नी मोना नाराज थी। घनश्याम रात करीब 11 बजे घर पहुंचा। जब तक दोनों बच्चे सो गए थे। पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और नाराज होकर मोना घर से चली गई।

कमरे में लगाया फंदा

पत्नी को तलाशता हुआ घनश्याम कुछ दूर पहुंचा तो पटरी पर भीड़ देखी। वहां पहुंचा तो उसने मोना का शव देखा। मोना ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी थी। घनश्याम यह देख कुछ देर खड़ा रहा। इसके बाद उसने मोना के पांव से पायल उतारी और वापस घर लौट आया। वह अपने कमरे में गया और पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर उससे झूल गया। पुलिस ने दोनों शव को कावंटिया अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए।

भाई को किया मैसेज….मैं हार गया…सॉरी

चार भाइयों में घनश्याम और सूरज नेटवर्क मार्केटिंग काम करते थे। आत्महत्या से पहले घनश्याम ने दूसरे नंबर वाले भाई सूरज को मोबाइल पर मैसेज किया। लिखा कि 'भाई मैं हार गया…सॉरी। गणपतजी और घनश्याम कंडेल से बात कर लेना, वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है। मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई।

नौ को शादी की सालगिरह

मृतक के भाई प्रकाश ने बताया कि हम दोनों भाइयों की शादी 9 नवंबर 2008 में हुई थी। अगले माह शादी की 16वीं सालगिरह है। मृतक के बेटा आयुष (15) और बेटी निक्कू (10) है।

Published on:
21 Oct 2024 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर