जयपुर

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुशाग्र ने किया टॉप, एआईआर वन रैंक की हासिल

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2024

जयपुर। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया गया है। जिसमें कुशाग्र रॉय ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 1 हासिल की है। अपने पहले प्रयास में ही कुशाग्र ने 600 में से 538 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। युवा टॉपर ने कहा कि मेरा परिवार हर चुनौती के दौरान मेरा सहारा रहा है।

2015 में अपनी मां के निधन के बाद कुशाग्र के पिता ने उनके और उनके बड़े भाई के लिए माता-पिता दोनों की दोहरी भूमिका निभाई। उनकी सफलता का श्रेय उनके परिवार के अटूट समर्थन को जाता है। कुशाग्र ने फिजिक्स वाला से ऑनलाइन कोचिंग की मदद से सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी की।

संस्थापक और सीईओ आलख पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा भारत में शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाना रहा है। वहीं कुशाग्र ने कहा कि मेरे पिता, जो हमेशा से ही सीए बनने की आकांक्षा रखते थे, आज भी एक दिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सपना देखते हैं।

Published on:
16 Jul 2024 10:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर