जयपुर

जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर, मौके पर मौत; यहीं सुपरवाइजर का काम करता है मृतक का बेटा

राजधानी जयपुर में इंपीरियल क्लब की निर्माणधीन बिल्डिंग से एक मजदूर के नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 15, 2025
एयरपोर्ट पुलिस थाना, जयपुर

राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इंपीरियल क्लब की निर्माणधीन बिल्डिंग से एक मजदूर के नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भरतपुर के बैर निवासी रमेश चंद्र के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे एरिया को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नजदीकी अस्तपाल पहुंचा। इस घटना की जांच करने के लिए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया, टीम फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

बंद पड़ा था कंस्ट्रक्शन का काम

जानकारी के मुताबिक इसी बिल्डिंग में मृतक मजदूर का बेटा सुपरवाइजर का काम करता है। जबकि मंगलवार से बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम बंद पड़ा था। इसके बावजूद आज एक मजदूर यहां आया और बिल्डिंग से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Published on:
15 Jan 2025 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर