jaipur news: दिल्ली रोड स्थित लाल डूंगरी इलाके की चार कॉलोनियों में 1500 से अधिक परिवार रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। इन लोगों को इस बात की चिंता सताती रहती है कि न जाने कब बारिश का पानी अपने साथ आफत ले आए। शुक्रवार को सड़कों और घरों से मिट्टी (गाद) निकालने […]
jaipur news: दिल्ली रोड स्थित लाल डूंगरी इलाके की चार कॉलोनियों में 1500 से अधिक परिवार रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। इन लोगों को इस बात की चिंता सताती रहती है कि न जाने कब बारिश का पानी अपने साथ आफत ले आए। शुक्रवार को सड़कों और घरों से मिट्टी (गाद) निकालने का काम दिन भर चलता रहा। कॉलोनी के लोग अपने घरों से मिट्टी निकालने में लगे रहे। लाल डूंगरी इलाके में गणेश नगर कच्ची बस्ती, सुंदर नगर, उत्तम नगर, गंगेश्वर नगर आते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार शाम तेज बारिश की वजह से पानी के साथ मिट्टी भी कॉलोनी में आ गई। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने काम शुरू कर दिया, लेकिन शाम को तेज बारिश से फिर मिट्टी आने से हालात ज्यों के त्यों हो गए। कई लोगों ने अपने वाहन मुख्य हाईवे पर लाकर खड़े किए।
दरअसल, लाल डूंगरी के पीछे पहाड़ी क्षेत्र है और तेज बारिश होने से पानी सीधा इन कॉलोनियों में आता है। पानी के साथ मिट्टी आने से यहां रह रहे लोगों का बुरा हाल हो जाता है।