जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सख्ती होने वाली है। 6 सितंबर से चंदवाजी-शाहजहांपुर (125 किमी) के बीच लेन सिस्टम लागू हो जाएगा। नियम तोड़ने पर 2000 तक का चालान हो सकता है।
जयपुर। बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली रोड पर चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किलोमीटर दूरी में लेन सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट 6 सितंबर से सख्ती से शुरू होगा।
जयपुर ग्रामीण व कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पिछले 10 दिन से जागरूकता अभियान चलाया गया। होटल, ढाबों और हाईवे के ठहराव स्थलों पर वाहन चालकों को लेन में चलने की समझाइश दी गई। अभियान के दौरान 100 से अधिक अवैध कट बंद कराए गए।
हाईवे पर रफ्तार और बेतरतीब चलने वाले वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं। इन्हें रोकने के लिए चंदवाजी से शाहजहांपुर तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लेन सिस्टम लागू किया गया है। छह सितंबर से उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा। -राहुल प्रकाश, आइजी जयपुर रेंज