जयपुर

Phalodi Satta Bazar: Exit Poll से पहले फलोदी सट्टा बाजार का लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान में इन सीटों पर बाजी मार रही कांग्रेस

आज शाम छह बजे बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) आने से पहले फलोदी सट्टा बाजार का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के लेटेस्ट भावों को देखकर आप भी चौंक जाओगे।

2 min read
Jun 01, 2024

Phalodi Satta Bazar : जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के परिणाम का सभी इंतजार कर रहे है। लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। लेकिन, आज शाम छह बजे बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) आने से पहले फलोदी सट्टा बाजार का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के लेटेस्ट भावों को देखकर आप भी चौंक जाओगे। जी हां, राजस्थान में जहां पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा था। वहां इस बार कांग्रेस अपना खाता खोलने जा रही है।

फलोदी सट्टा बाजार के लेटेस्ट भावों की मानें तो राजस्थान में भाजपा के 25 लोकसभा सीटों में से 19-20 सीट पर जीतने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस और अलायंस को 5- 6 सीट मिलने की संभावना है। माना जा रहा है राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट सहित दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और चूरू लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। वहीं, सीकर और नागौर में भी बीजेपी के हार की संभावना है।

राजस्थान में पिछले 2 चुनाव में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

बता दें कि राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 25 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी और एक गठबंधन वाली नागौर सीट पर भी बीजेपी के खाते में ही आई थी। लेकिन, इस बार माना जा रहा है कि बीजेपी को कई सीटों पर नुकसान हो सकता है। हालांकि, राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी, इस पर चार जून को ही तस्वीर साफ हो पाएगी

सट्टा बाजार जिसका भाव कम, उसके चांस ज्यादा

फलोदी सट्टा बाजार में जिसका भाव ज्यादा होता है उसका जीत का चांस कम और जिसका भाव कम होता है उसकी जीत का चांस ज्यादा होता है। फलोदी सट्टा मार्केट में सट्टेबाजी की दरें उम्मीदवार की जीत या हार की संभावना, उनकी सार्वजनिक छवि, चुनावी रैलियों में देखे गए समर्थन, पार्टी की स्थिति और जाति-आधारित समर्थन से प्रभावित होती है। सट्टा बाजार की मौजूदा दरें पांच चरणों के मतदान के बाद के परिदृश्य को दिखा रही हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि आज अंतिम चरण का चुनाव खत्म होने के बाद दरें बदल भी सकती है।

नोटः यहां पर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर