जयपुर

लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे ‘टोनी’ को शादीशुदा महिला से हुआ प्यार, दुबई में रचाई शादी; पूछताछ में खोले कई राज

दुबई से आदित्य जैन उर्फ टोनी की गिरफ्तारी के बाद विदेशों में छिपे अपराधियों में खलबली मच गई है।

2 min read
Apr 06, 2025
Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang: दुबई से आदित्य जैन की गिरफ्तारी के बाद विदेशों में छिपे अपराधियों में खलबली मच गई है। पुलिस के पास ऐसे 50 लोगों की जानकारी है, जो अपराध को अंजाम देने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेशों में छिपे बैठे हैं। इनमें से 20 अपराधी पंजाब के हैं और लॉरेंस गैंग के सीधे संपर्क में हैं। राजस्थान पुलिस ने करीब दो दर्जन अपराधियों के रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा दिए हैं।

अमरजीत-सुधा को भी लाने के प्रयास

आदित्य जैन के बाद पुलिस ने अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर को भारत लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। अमरजीत इटली में हाउस अरेस्ट है। वहीं इटली में गिरफ्तार सुधा को हाल ही जमानत मिल गई है। एजीटीएफ दोनों पर नजर बनाए हुए है। सेंट्रल एजेंसियों के सहयोग से उन्हें वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं।

फोन उगलेगा अपराधियों के राज

दुबई पुलिस को उसके घर व ऑफिस में किसी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। एयरपोर्ट पर जब्त आदित्य का मोबाइल फोन राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि वह लॉरेंस व अन्य अपराधियों से नेट कॉलिंग से ही बात करता था। पुलिस अब मोबाइल की एफएसएल जांच करवाएगी।

बेटी-पत्नी के साथ दुबई में रसूख की जिंदगी

सामान्य व्यापारी का बेटा आदित्य दुबई में पत्नी और बेटी के साथ रसूख की जिंदगी जी रहा था। वहां के पॉश कॉलोनी में अलकोजक बिल्डिंग कासनिया में किराए पर फ्लैट ले रखा था। वहां वह पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ बड़ा व्यापारी बनकर रह रहा था। दिखावे का ट्रेवल्स का कारोबार होने के बावजूद उसने शानदार ऑफिस बना रखा था। वहां रहने वाले किसी भी राजस्थानी को उसके अपराधिक गिरोह से जुड़ने की जानकारी नहीं थी।

आदित्य बोला… पत्नी को नहीं पता

आदित्य ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को लॉरेंस गैंग के जुड़ाव की जानकारी नहीं है। उसकी पत्नी बनी प्रेमिका पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां है। पति से तलाक होने के बाद वह आदित्य के साथ रहने लगी। तीन वर्ष पहले उनकी एक बेटी हुई। उसकी पत्नी और बेटी वर्तमान में दुबई में हैं।

इन अपराधियों की तलाश

● सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, अमेरिका

● रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा, यूरोप

● अमरजीत विश्नोई-ईटली में हाउस अरेस्ट इटली

● महेन्द्र मेघवाल

● राहुल रिणाउ

● नवीन बॉक्सर

● महेन्द्र सारण

● विरेन्द्र चारण, यूएई

● अनमोल विश्नाई, अमरीका

● लितिन नेहरा

● सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराल, दुबई

● चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू

● ईश्वर कुमावत

Published on:
06 Apr 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर