जयपुर

अवैध हथियार सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

जवाहर नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 03, 2024

जवाहर नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए है।
एसीपी (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरलाल पूनिया उर्फ शूटर (32) रतनगढ़ चुरू का रहने वाला है। आरोपी हरलाल अवैध शराब की तस्करी पंजाब से गुजरात करता है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के विभिन्न राज्यों और थानों में प्रकरण दर्ज है जिसमें शराब तस्करी के दो प्रकरणों में गुजरात में पांच साल से वांछित चल रहा है। थानाप्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना गोविन्दगढ़ जयपुर ग्रामीण और पुलिस थाना राजदेलसर व जिला चुरु में स्थाई वारन्टी है। आरोपी शराब तस्करी के काम में शूटर के नाम से जाना जाता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल और देशी कट्टा कहां से लेकर आया था और वह इसे किस काम में लेने वाला था।

Updated on:
03 Jul 2024 07:19 pm
Published on:
03 Jul 2024 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर