Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर में लो-फ्लोर मिनी बस और बोलेरो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा अजमेरी गेट से रेनवाल जाने वाली बस का बताया जा रहा है।
Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर में लो-फ्लोर मिनी बस और बोलेरो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा अजमेरी गेट से रेनवाल रूट की बस का बताया जा रहा है। इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार और बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना रेनवाल-फागी रोड पर पहाड़िया मोड़ के पास हुई। बोलेरो कार तेज रफ्तार में थी और जैसे ही उसने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
इस भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद बोलेरो बुरी तरह पलट गई। राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद एक बार फिर लो-फ्लोर बसों की मेंटेनेंस पर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर में बिना नियमित मेंटेनेंस के कई लो-फ्लोर बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इससे पहले भी कई बार लो-फ्लोर बसों की लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।