घरों में सजावट, रोशनी करने पर औसतन 3000 रूपए खर्च होंगे वहीं जयपुर में 60 फीसदी से ज्यादा घरों में दिवाली पर रोशनी व सजावट होगी
जयपुर। पिंकसिटी में दिवाली के अवसर पर घरों को सजाने और रोशनी करने के लिए बाजार में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार दिवाली पर राजधानी में लगभग 180 करोड़ रुपए की लागत से घर- आंगन जगमगाने की तैयारी है। घरों में रोशनी और सजावट पर औसतन 3000 रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
राजधानी के 60 फीसदी से अधिक घरों में दिवाली पर रोशनी होगी। लोग डेकोरेटिव लाइट्स से अपने घरों को सजाएंगे। बाजार में स्मार्ट लाइट्स की कीमत 150 से 1500 रुपए और फैंसी लाइट्स की कीमत 25 से 400 रुपए तक है। इस प्रकार दिवाली सजावट पर लोग इस बार करीब 180 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। व्यापारी भी लाइट्स के कारोबार को 200 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उमीद कर रहे हैं।
घर, शोरूम- प्रतिष्ठानों पर खर्च
शहर में 6000 से अधिक दुकानें खुली हैं । नमें से 4000 बिजली सामान की हैं जबकि 2000 से अधिक लोग सीजनल दुकानें लगाते हैं। दिवाली की तैयारियों में यह खरीदारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। साधारण फिक्सल एलईडी लाइट से घर को सजाने पर औसतन 1500 से 2000 रुपए तक खर्च आता है। वहीं डिजिटल और वाटरप्रूफ लाइट से सजावट करने पर यह खर्च 5000 से 8000 रुपए तक पहुंच सकता है। इस प्रकार एक घर में रोशनी करने पर औसतन 3000 रुपए तक का खर्च होता है।