जयपुर

Jaipur: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप

Married Woman Dies Under Suspicious Circumstances: शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मरने के बाद उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे।

2 min read
Jul 23, 2025
स्वप्रिल फाइल फोटो: पत्रिका

Rajasthan Harassment Case: जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता योगेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, उनकी बेटी स्वप्रिल की शादी 11 जुलाई 2013 को अक्षय जैन से हुई थी। अक्षय अपने पिता की घी-तेल एजेंसी में काम करता है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

20 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे नाती ओजस ने फोन कर बताया कि 'उसकी मां जमीन पर पड़ी है और उठ नहीं रही इसके बाद जोर-जोर से रोने लगा।' योगेश ने तुरंत अपने भतीजे को उसके पास भेजा। अस्पताल पहुंचने पर स्वप्रिल मृत मिली। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे और शव नीला पड़ चुका था।

ये भी पढ़ें

4 साल के बेटे समेत माता-पिता की दर्दनाक मौत, भाई कांवड़ लेकर आया तो खूब नाची थी बहन, घर लौटते वक्त ट्रेलर ने तीनों को कुचला

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि, उनकी बेटी की हत्या के बाद पति और ससुराल वालों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। योगेश ने यह भी कहा कि अक्षय अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ। बेटे ओजस ने मां का अंतिम संस्कार किया। स्वप्रिल कैंसर से पीड़ित थी लेकिन इलाज से धीरे-धीरे ठीक हो रही थी। आरोप है कि घर वाले उसका ध्यान नहीं रखते थे।

तीन साल पहले लव मैरिज… पत्नी ने की आत्महत्या

वहीं दूसरा मामला भी जयपुर का है। दरअसल वैशाली नगर क्षेत्र में एक महिला के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कोटपूतली निवासी मृतका की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि, 19 जुलाई की रात को उनकी बेटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे देखकर उन्हें घबराहट हुई। उन्होंने तुरंत बेटी को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। अगले दिन उन्हें बेटी की आत्महत्या की सूचना मिली।

बेटी भारती ने तीन वर्ष पहले आकाश से लव मैरिज की थी और उसी के साथ रह रही थी। वह जयपुर में एक बैंक में कार्यरत थी। मां का आरोप है कि, शादी के बाद से ही आकाश उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: प्रेक्टिकल की फाइल चेक कराते समय हो गई नर्सिंग स्टूडेंट की मौत, 3 साल पहले छोटे भाई की भी ऐसे ही गई थी जान

Updated on:
23 Jul 2025 11:05 am
Published on:
23 Jul 2025 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर