
मृतक पति-पत्नी और बेटा (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan Road Accident: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरू इलाके स्थित दहमी बालाजी पुलिया के पास सोमवार दोपहर ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती व मासूम बच्चे को कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए।
सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई के एएसआइ छोटू सिंह ने बताया कि जयपुर के गुरुनानकपुरा, राजापार्क निवासी दीपक वर्मा (34) पत्नी माया (30) व बेटे दक्षित (4) को बोराज स्थित ससुराल से बाइक पर लेकर लौट रहा था। दोपहर करीब एक बजे दहमी बालाजी पुलिया पर चढ़ते समय तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने साइड दबाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती व गोद में बैठा मासूम सड़क पर गिर गए और ट्रेलर तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस व सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई द्वितीय यातायात थाना पुलिस जयपुर मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बगरू के उपजिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किए गए। मौत की खबर सुनते ही माया के पीहर व ससुराल में कोहराम मच गया।
भाई सचिन ने बताया कि बोराज के कोठियां परिवार में माया चार भाइयों के बीच इकलौती बहन थी। वह तीन दिन पहले ही मां से मिलने आई थी। सोमवार को भाई कांवड़ लेकर आया था तो वह जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुई। दोपहर को माया कोठियां पति दीपक व बेटे दक्षित के साथ ससुराल जाने के लिए रवाना हुई थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। परिजन ने बताया कि दीपक की राजापार्क में ड्राईक्लीन की दुकान है।
Published on:
22 Jul 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
