जयपुर में एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। इस पर पीड़ित पति ने प्रेमी पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया।
जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति ने बताया कि घटना 16 नवंबर की है। रात करीब 12 बजे जब हम सो रहे थे, तो मेरी पत्नी अचानक घर से निकल गई। मुझे इस घटना का पता सुबह चला। इसके बाद हमने अपनी पत्नी को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस पर हमने जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार पीड़ित झोटवाड़ा का रहने वाला है। दोनों की शादी को कुछ समय ही हुआ है। शादी के बाद भी पत्नी अपने प्रेमी से बात करती थी। पति ने इस बारे में कई बार पत्नी के साथ समझाइश भी की, लेकिन दोनों के बीच बातचीत बंद नहीं हुई। 16 नवंबर की रात पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे पत्नी चुपके से घर से निकल गई। सुबह जब पति उठा तो उसने पत्नी को घर पर नहीं पाया। इस पर पीड़ित पति ने प्रेमी पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच की। कुछ दिनों बाद पुलिस विवाहिता को खोजने में सफल हो गई। जब विवाहिता से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने जो जवाब दिए, उससे पति की मुश्किलें बढ़ गईं। दरअसल, पूछताछ के दौरान विवाहिता ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया। विवाहिता ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था। उससे तंग आकर वह उसे छोड़कर भाग गई। विवाहिता के बयान के बाद पुलिस ने कहा कि वह बालिग है और उसे जबरन उसके पति के पास वापस नहीं भेजा जा सकता।