जयपुर

Jaipur: संकरी गली, इमारत में खिड़की भी नहीं… 300 मीटर दूर दमकलें, नौ घंटे में बुझी आग

चौगान स्टेडियम के पास शैलों वाली गली में मंगलवार सुबह तीन मंजिला एक इमारत में आग लग गई। संकरी गली होने से दमकलें सीधे मौके तक नहीं पहुंच सकीं।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
patrika photo

जयपुर। चौगान स्टेडियम के पास शैलों वाली गली में मंगलवार सुबह तीन मंजिला एक इमारत में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इमारत के ग्राउंड लोर पर ओम शिव ट्रेडर्स नाम से गिट आइटस की दुकान और गोदाम है, जहां सुबह करीब 8:30 बजे आग लगी। संकरी गली होने से दमकलें सीधे मौके तक नहीं पहुंच सकीं। पाइप जोड़कर पानी पहुंचाया गया। आग पर काबू पाने में नौ घंटे लगे।

फायर ब्रिगेड के 45 जवानों की टीम ने शाम 5:30 बजे तक लगातार प्रयास कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस दौरान दमकलों ने 70 से ज्यादा फेरे लगाकर 8.4 लाख लीटर पानी का उपयोग किया। आग बुझने के बाद भी दो दमकलें मौके पर तैनात रहीं।

पाइप बिछाकर किए प्रयास

फायर ब्रिगेड की टीम ने 300 मीटर दूर से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इमारत में खिड़कियों की कमी और गोदाम में ज्वलनशील सामग्री होने से आग बुझाने में दिक्कत हुई। टीम ने पड़ोस की छतों से दीवार तोड़कर पानी डाला। लिट भी आग की चपेट में आकर जल गई।

दो महिलाओं और बच्ची को सुरक्षित निकाला

इमारत की तीसरी मंजिल पर दुकानदार का परिवार रहता था। आग के दौरान दो महिलाएं और दो बच्चियां फंस गईं। फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम उन्हें सुरक्षित बाहर लाई। एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद की गई। आसपास के घरों से 16-17 गैस सिलेंडर निकाले गए। पास ही उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर भी रहते हैं।

प्लॉट करीब 300 गज का है। लबाई के कारण आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। तीसरी मंजिल से दो महिलाओं और दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया। करीब नौ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
-मोनिका सोनी, उपायुक्त, अग्निशमन शाखा

Updated on:
04 Jun 2025 09:03 am
Published on:
03 Jun 2025 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर