जयपुर

Monsoon Update: दो जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Monsoon Update : राजस्थान में मानसून की रफ्तार अभी धीमी पड़ गई है। इसके चलते राज्य के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं।

2 min read
Jun 28, 2025
फोटो पत्रिका

जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार अभी धीमी पड़ गई है। इसके चलते राज्य के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो अब 2 जुलाई से राज्य में फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके बाद एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 3-4 दिन केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 से 5 जुलाई के दौरान पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2-6 जुलाई के दौरान पुनः मानसून सक्रिय होने व भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में 2-6 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इधर, राज्य में पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश 69 मिमी दर्ज की गई है।

नहीं हुई पानी की आवक, घटने लगा बीसलपुर बांध का गेज

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही जलभराव क्षेत्र में बीते दो दिनों से मानसून की बेरूखी के चलते बारिश नहीं होने के कारण बांध में पानी की आवक बढ़ने के बजाय शनिवार से गेज घटने लगा है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज बीते 24 घंटे के दौरान बढ़ने के बजाय एक सेमी कम हुआ है। बांध का गेज शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 312.57 आर एल मीटर दर्ज किया गया था।

जिसमें 20.388 टीएमसी का जलभराव था। जो शनिवार सुबह 6 बजे तक एक सेमी घटकर 312.56 आर एल मीटर रह गया है। जिसमें 20.340 टीएमसी का जलभराव हैं। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है वही सीजन की अब तक कुल 197 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

इधर बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज शनिवार को बिना किसी घटत बढ़त के 2.0 मीटर पर स्थिर बना हुआ है। जो पानी बजरी खनन के गड्ढों के चलते स्थिर हैं। त्रिवेणी से फिलहाल बांध में पानी की आवक नगण्य है।

Published on:
28 Jun 2025 08:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर