जयपुर

मनरेगा श्रमिकों के लिए जरूरी खबर: 31 अक्टूबर से पहले निपटा लें यह काम

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा जॉब कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिन श्रमिकों की ई-केवाईसी अधूरी होगी, उनके भुगतान रोक दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Oct 25, 2025
Photo- Patrika

जयपुर/ तूंगा (देवगांव)। तूंगा पंचायत समिति सहित राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा जॉब कार्डधारियों के लिए अब ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिला परिषद ने सभी पंचायतों को निर्देश जारी कर कहा कि 31 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया पूरी की जाए, अन्यथा जिन श्रमिकों की ई-केवाईसी अधूरी होगी, उनके भुगतान रोक दिए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि ई-केवाईसी से मनरेगा योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और भुगतान सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से होगा। इससे फर्जी जॉब कार्डों और तकनीकी गड़बड़ियों पर रोक लगेगी।

ये भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में यहां 4 फोरलेन सड़क बनेगी 6 लेन, 74 करोड़ रुपए मंजूर

कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के कनिष्ठ सहायकों को पंचायत समिति प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक 100 प्रतिशत मनरेगा ई-केवाईसी का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

तूंगा क्षेत्र में 70 प्रतिशत श्रमिक अब भी ई-केवाईसी से वंचित है। ग्राम रोजगार सहायकों के माध्यम से पंचायत भवनों में यह प्रक्रिया नि:शुल्क की जा रही है। श्रमिकों को सिर्फ अपना आधार कार्ड और जॉब कार्ड साथ लाना होगा।

इनका कहना है….

सभी ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों को कार्य समय पर पूरा करने के लिए पाबंद किया गया है। कम प्रगति वाली ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायकों को नोटिस भी दिया गया है।

राममनोहर सिंह गुर्जर, अतिरिक्त विकास अधिकारी, तूंगा

ये भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों को होगा फायदा: 4200 से 14750 रुपए तक की हो सकेगी बचत

Updated on:
25 Oct 2025 01:41 pm
Published on:
25 Oct 2025 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर