Minister Kirodi lal meena resignation : कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए जबाव दिया है।
राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए जबाव दिया है। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इस्तीफे के सवाल पर पहले तो मुंह पर अंगुली रख ली और दुबारा पूछने पर 'मौनं स्वीकृति लक्षणम्' बोले। इसके बाद उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सरकार में रहकर ही काम किया जाए। वे तो पहले सरकार से बाहर रहकर भी रीट परीक्षा रद्द करा चुके है।
विभाग का काम नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तो हर जगह काम करते हैं। यहां भी कृषि अधिकारी आए है और किसान भी है। राजस्थान के सचिवालय जाने की बात किरोड़ी बोले कि आज तो छुट्टी है, कल देखते हैं। गाड़ी खुद की उपयोग करना आदत है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किरोड़ी ने दौसा सहित सात में से किसी भी सीट पर हार होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी। चुनाव परिणाम के बाद से किरोड़ी के इस्तीफे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है, लेकिन वे स्पष्ट अभी तक नहीं बोल रहे हैं।