जयपुर

Mission Hariyalo Rajasthan: एक दिन में लगाए लाखों पौधे, जानिए किस जिले ने रचा पर्यावरण संरक्षण का इतिहास

Jaipur Plantation Record: हरियाली तीज पर जयपुर जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे राजय में एक नई मिसाल कायम की है। फोटो-पत्रिका।

2 min read
Jul 28, 2025

Jaipur Plantation Record: जयपुर। हरियाली तीज पर जयपुर जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे राजय में एक नई मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में एक दिन में 42 लाख 2 हजार 139 पौधे लगाकर जयपुर ने मिशन हरियालो राजस्थान के तहत पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इस पौधारोपण महाअभियान का मुख्य आयोजन मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में किया गया, जहां मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वयं पौधारोपण कर जनभागीदारी को प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें

​शिक्षा विभाग ने लिए 10 बड़े फैसले, जर्जर स्कूल पर लाल रंग से क्रॉस, कंटेनर में क्लासें, निजी स्कूलों का भी होगा सर्वे

इस अभियान की सफलता में शिक्षा विभाग अग्रणी रहा, जिसने अकेले 14 लाख 58 हजार 454 पौधे लगाए। वहीं, मनरेगा के तहत 6 लाख 38 हजार 973, प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा 5 लाख 2 हजार 229, और स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा 2 लाख 90 हजार 928 पौधे रोपित किए गए।

जिला प्रशासन की सुनियोजित कार्ययोजना, नियमित मॉनिटरिंग और विभागीय समन्वय ने इस अभियान को महज औपचारिकता से निकाल कर जनांदोलन बना दिया। माधोराजपुरा सहित कई उपखण्डों में ग्रामीणों ने लोक गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वन महोत्सव को जन महोत्सव में बदल दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एकपेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने पिछले वर्ष से इस महाअभियान की शुरुआत की थी, जो अब जन चेतना का रूप ले चुका है। जयपुर में हुए इस रिकॉर्ड पौधारोपण ने न केवल पर्यावरण को संजीवनी दी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की ओर मजबूत कदम भी बढ़ाया है।

इस रिकॉर्ड में वन विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सहित 30 से अधिक विभागों का सक्रिय योगदान रहा।

जयपुर ने दिखाया जब प्रशासन, विभाग और जनता साथ हों, तो हरियाली सपना नहीं, सच्चाई बन जाती है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा व उदयपुर तो 29-30 को जयपुर, अजमेर और बीकानेर में भारी व अति भारी बारिश

Published on:
28 Jul 2025 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर