जयपुर

विधायक बाबू सिंह ने जवान को धमकाने वाले Viral Video पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शराब पीकर महिलाओं से कर रहा था बदसलूकी

भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ और सुरक्षाकर्मी व मतदानकर्मी आपस में उलझ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। जिसके बाद अब राठौड़ ने जबाव दिया है।

2 min read
Apr 28, 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाथड़ाऊ गांव में भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ और सुरक्षाकर्मी व मतदानकर्मी आपस में उलझ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस संबंध में शेरगढ़ थाने के रोजनामचे में विधायक के खिलाफ धारा 189 के तहत एफआईआर करवाई गई है। वृत्ताधिकारी (बालेसर) कैलाश कंवर को जांच सौंपी गई है।

इस संबंध में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मेरे खुद के गांव में मतदान बूथ के मुख्य गेट पर एक जवान सुबह सात बजे से महिलाओं से परिचय पत्र के बारे में पूछ रहा था। वह घूंघट उठाकर आई-कार्ड से मिलान कर रहा था। इससे कई महिलाएं मतदान से वंचित रह गईं। चार घंटे में 10 प्रतिशत मतदान हो पाया था। महिलाओं से बदसलूकी का कारण पूछा। अंदर जाने लगा तो मुझे रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मी ने मुझ पर बंदूक तान दी और गोली मारने की धमकी दी। सुरक्षाकर्मी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। शिकायत करने पर उसे बदला गया।

पूरा मामला…

शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह शुक्रवार सुबह 10.30 बजे अपने गांव नाथड़ाऊ के मतदान केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां धीमी गति से मतदान को लेकर सुरक्षाकर्मियों के साथ ही मतदानकर्मियों से विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मी के रोकने पर विधायक मतदान बूथ में पहुंचे तो सुरक्षाकर्मी ने बंदूक दिखाई। उन्होंने बंदूक दिखाने का विरोध किया। वे मतदान कक्ष में पहुंचे, जहां पीआरओ बालूसिंह खींची से भी विवाद हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि सुरक्षाकर्मी व मतदान कर्मचारियों के बयान के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। किसी सुरक्षाकर्मी या मतदानकर्मी ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

Updated on:
28 Apr 2024 11:47 am
Published on:
28 Apr 2024 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर