जयपुर

Mock Drill: जयपुर के BSNL ऑफिस में हवाई हमले की मॉक ड्रिल, 5 मिनट में पहुंचे कलक्टर, बीजू जॉर्ज जोसेफ ने संभाला मोर्चा

Jaipur News: सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त एवं पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी पहुंचे। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया।

2 min read
May 07, 2025

राजस्थान के जयपुर जिले में बुधवार को ऑपरेशन अभ्यास (मॉक ड्रिल) का सफल आयोजन हुआ। जयपुर कलेक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में हवाई हमले की सूचना मिली। सायरन की आवाज से प्रशासन, पुलिस सहित एजेसियों और संबंधित विभागों के अधिकारी हरकत में आए। महज पांच मिनट में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने बिल्डिंग खाली कराई

संभागीय आयुक्त पूनम एवं पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी बीएसएनएल कार्यालय पहुंचे। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया। नागरिक सुरक्षा के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को अपने हुनर और प्रतिभा के दम पर सकुशल बचाया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सुरक्षा जवानों ने पूरे परिसर की तलाशी लेकर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।

यह वीडियो भी देखें

ऑपरेशन अभ्यास का सफल आयोजन

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस, नागरिक सुरक्षा, नगर निगम, सहित विभिन्न एजेंसियों एवं विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेहतरीन आपसी सहयोग एवं समन्वय का प्रदर्शन करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया एवं बचाव करते हुए ऑपरेशन अभ्यास (मॉक ड्रिल) के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।

राज्य के सभी जिलों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन, पुलिस सहित समस्त एजेंसियों एवं विभागों ने किसी भी आपात स्थिति के लिए अपनी तैयारियों को परखा।

इसके अलावा सक्षम जयपुर अभियान के तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन एवं पुलिस के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा के जवानों ने विद्यार्थियों को किसी भी आपात स्थिति में बचाव एवं आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर