मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश शहरों में हीटवेव का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ मास की तपती दुपहरी में जयपुर में सड़कों पर मानों कर्फ्यू जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं।
Mansoon Update: राजस्थान में लोग भीषण लू और गर्मी से बेहाल हैं। दिन में आसमान से बरस रही आग ने जनजीवन को पस्त कर दिया है तो रात में गर्मी बेचैनी बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ मास की तपती दुपहरी में जयपुर में सड़कों पर मानों कर्फ्यू जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। भीषण गर्मी के साथ अच्छी खबर भी आ रही है। राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री भी इस बार तय समय से कुछ पहले होने की प्रबल संभावना बन रही है। मौसम विज्ञानियों ने इस बार 25 जून से पहले ही राज्य में मानसून की एंट्री होने के संकेत दिए हैं।
राजस्थान में सामान्यतया दक्षिण पश्चिमी मानसून की 25 जून तक एंट्री होती है। लेकिन इस बार केरल में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय समय 27 मई से पहले होने वाली है। माना जा रहा है कि अनुकूल परिस्थितयां बनने पर जिस रफ्तार से मानसून देश के उत्तरी इलाकों की ओर बढ़ रहा है,ऐसे में राजस्थान में भी मानसून की एंट्री इस बार तय समय 25 जून या उससे पहले ही होने की प्रबल संभावना है।
बीते 24 घंटें में राजस्थान के 4 शहरों में भीषण गर्मी का दौर रहा और अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। पिलानी और श्रीगंगानगर में क्रमश: अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है।
राजस्थान मं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 2-3 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश व धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में दर्ज हुई पारे में बढ़ोतरी से गर्मी के तेवर तीखे रहे। जयपुर में बीती रात पारा एक डिग्री बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीती रात चूरू 32.4, श्रीगंगानगर 32.2, पिलानी 30.2, झुंझुनूं 30.0, बाड़मेर 29.6, नागौर 29.9, जालोर 30.2, लूणकरणसर 29.9, अजमेर 29.6, कोटा 31.9, सीकर 28.0 और फतेहपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।