मौसम विभाग ने 25 अगस्त से जयपुर समेत चार संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी इलाकों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है।
जयपुर। पिछले दो तीन दिनों से छाई मानसून की चुप्पी फिर से टूटने वाली है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त से जयपुर समेत चार संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी इलाकों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से प्रदेश में बादलों की आवाजाही फिर से बढ़ने लगी है। माह के अंतिम सप्ताह में जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने व कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा और उदयपुर संभाग में आगामी 25 और 26 अगस्त को कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में पश्चिम के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने व जोधपुर संभाग में 25- 26 अगस्त को कहीं- कहीं भारी बारिश की संभावना है।
बीती रात से झालावाड़, श्रीगंगानगर, बारां जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर सक्रिय रहा। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, सिदुवाला में सुबह 4 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सूर्योदय तक जारी रहा। बारां के सरड़ा कस्बे में सुबह हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।