जयपुर

Rajasthan Rains: राजस्थान के इन इलाकों में नहीं पहुंचा मानसून, IMD का अलर्ट, 26 से 29 जून तक इन जिलों में होगी तगड़ी बारिश

Rajasthan Rains: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान कुछ इलाकों में अभी मानसून नहीं पहुंचा है। जिसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और जैसलमेर के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 26 से 29 जून के बीच इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

3 min read
Jun 25, 2025
बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rains: जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी मानसून नहीं पहुंचा है, पिछले कई दिनों से मानसून बीच में ही फंसा हुआ है। इस बीच पूर्वी राजस्थान के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में अभी बारिश की दरकार है। अब इन जिलों को लेकर IMD जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 से 29 जून के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा समय में जैसलमेर के पूर्वी इलाके, फलोदी, नागौर, सीकर और अलवर के दक्षिणी इलाके से गुजर रही है। पिछले 7 दिनों से मानसून धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3-4 दिनों में मानसून पूरी तरह से राजस्थान को कवर कर लेगा, इस बीच पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों में 26, 27, 28 और 29 जून के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, फलौदी और बालोतरा जिले में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बीच पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होगी, लेकिन अब मानसून पश्चिमी राजस्थान की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 26, 27, 28 और 29 जून के दौरान इन जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

परिसंचरण तंत्र अभी भी सक्रिय

मौसम विभाग ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, जो धीरे-धीरे राजस्थान की तरफ दबाव बना रहा है। ऐसी स्थिति जारी रही तो पश्चिमी राजस्थान के उन जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है, जहां पर अभी ठीक-ठाक बरसात नहीं हुई है।

एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान में होगी बारिश

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 25 जून के लिए पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, अजमेर, पाली, नागौर और सिरोही जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में आगामी एक सप्ताह तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग ने बताया कि कुछ जगहों में पर मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम वर्षा दर्ज हुई है।

बीते 24 घंटे में कैसा रहा राजस्थान का मौसम

पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा जिले के सल्लोपट में 190 मिमी दर्ज की गई है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान भी श्रीगंगानगर जिले में 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। हवा में पानी की मात्रा 65 से 100 प्रतिशत दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश के दौरान सावधान रहने की अपील

कुल मिलाकर श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और जैसलमेर जिले में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान जताया गया है, जो लोगों के लिए राहत की खबर है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से 26-29 जून के बीच अलर्ट रहने के लिए कहा है, क्योंकि इस बीच तेज बारिश के दौरान कई तरह की समस्यायें आ सकती हैं। नदी-नाले उफान पर रह सकते हैं, सड़कों पर पानी भर सकता है। ऐसे में यातायात प्रभावित हो सकता है।

Updated on:
26 Jun 2025 02:12 pm
Published on:
25 Jun 2025 07:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर