जयपुर

Monsoon Rain : जयपुर में बारिश की आस, पाली के सुमेरपुर में जमकर बरसे मेघ

– प​श्चिमी राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान – आज गुलाबी नगर में बारिश की संभावना जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। इस बार प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में मानसूनी बादल आ रहे हैं पर बरस नहीं रहे हैं। आज मौसम विभाग ने गुलाबी […]

less than 1 minute read
Aug 24, 2024

- प​श्चिमी राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान

- आज गुलाबी नगर में बारिश की संभावना

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। इस बार प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में मानसूनी बादल आ रहे हैं पर बरस नहीं रहे हैं। आज मौसम विभाग ने गुलाबी नगर में बारिश की संभावना जताई है। जयपुर के अलावा प्रदेश के प​श्चिमी जिले पाली में इस बार मानसूनी मेघ जमकर बरस रहे हैं। पाली के सुमेरपुर में कल रात से ही बारिश का दौर जारी है, जो आज सवेरे तक जारी रहा। इससे सड़कों पर पानी भर गया व जवाई बांध में भी पानी की आवक तेज हो गई।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर में आज सवेरे बादल छाए रहे। इससे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। हाड़ौती अंचल के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ क्षेत्र में मानसूनी मेघ जमकर बरसे। इसके अलावा सरहदी क्षेत्र श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी जमकर बारिश का दौर चल रहा है।

पाली के सुमेरपुर में जवाई बांध क्षेत्र में कल रात भर में बारिश होने से पानी की आवक हुई। जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया, कल दोपहर से रात भर में जवाई बांध पर 29 एमएम, बांकली-खिवांदी बांध पर 35 एमएम बारिश दर्ज की गई। साथ ही जवाई बांध का गेज 26.65 फीट व बांकली-खिवांदी बांध का गेज 2 फीट पार पहुंचा।

Published on:
24 Aug 2024 08:21 am
Also Read
View All

अगली खबर