जयपुर

Monsoon Update: 2 से 6 जुलाई के बीच राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, बढ़ेगी भारी बारिश की संभावना

IMD Alert: 2 जुलाई से राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, बढ़ेगी भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में झमाझम की तैयारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जयपुर से कोटा तक बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी बारिश के आसार ।

2 min read
Jun 28, 2025
जयपुर में बारिश। फाइल पत्रिका फोटो।

Weather Forecast Rajasthan: जयपुर। राज्य में गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी 2 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की यह सक्रियता खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर अधिक प्रभाव डालेगी। जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में 2 से 6 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बादल मेहरबान हो सकते हैं।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्ताह में अच्छी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि बारिश से जुड़ी किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

इस रफ्तार से बढ रहा बीसलपुर बांध का गेज

तारीखजल स्तर (आरएल मीटर)
16 जून312.45
21 जून312.47
24 जून312.50
25 जून312.52
26 जून312.55
27 जून312.57

त्रिवेणी नदी से भी हो रही है आपूर्ति

भीलवाड़ा और टोंक जिलों में अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी में जल प्रवाह जारी है। पहले जहां इसका गेज 2.40 मीटर तक था, अब घटकर दो मीटर रह गया है। बावजूद इसके नदी का जल बहाव अभी भी बीसलपुर को राहत दे रहा है।

अब तक 7 बार लबालब हुआ है बांध

बीसलपुर बांध अब तक सात बार पूर्ण रूप से भर चुका है। पहली बार वर्ष 2004 में यह लबालब हुआ था, और पिछली बार 6 सितंबर 2024 को इसकी भराव क्षमता पूरी हुई थी। यदि इस बार भी वर्षा ऐसे ही बनी रही तो यह आठवीं बार होगा जब बांध पूरी तरह भर जाएगा।

Published on:
28 Jun 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर