Rajasthan Weather Alert Today: इनमें अजमेर में 44.0 ,अलवर 45.4,जयपुर में 45, सीकर में 43, कोटा में 46.3, चित्तौड़गढ़ में 45.9, बाड़मेर में 44.6, जैसलमेर में 45.3, जोधपुर में 44.4, बीकानेर में 45.2, चूरू में 46.2, और श्री गंगानगर में 47.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
Mount Abu Heat wave Alert: राजस्थान में अंगारे बरस रहे हैं। गनीमत है कि स्कूल-कॉलेज बंद हैं। लेकिन ये गर्मी उन लोगों के लिए भी परेशान करने वाली है जो हिल स्टेशनों का रूख कर रहे हैं या फिर करने वाले हैं। दरअसल देश के बड़े हिल स्टेशन जैसे हिमाचल, उत्तराखंड में तो जाम जैसे हालात है। ऐसे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान के माउंट आबू हिल स्टेशन का भी आते हैं। लेकिन अब माउंट आबू भी जल रहा है। वहां पर तापमान करीब 35 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि पांच से दस दिनों तक ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है।
पूरा राजस्थान ही हीटवेव की चपेट में है। इसके बाद भी पारा तेजी से बढ़ रहा है। आधे राजस्थान में यह 44 डिग्री से 48 डिग्री के करीब पहुंच चुका हैं। गंगानगर जिला तो देश के सबसे गर्म शहरों में पहले नंबर पर आ चुका है। गुरुवार को राजस्थान के दस बड़े शहरों में पारा 45 डिग्री के करीब तक पहुंच गया था। इनमें अजमेर में 44.0 ,अलवर 45.4,जयपुर में 45, सीकर में 43, कोटा में 46.3, चित्तौड़गढ़ में 45.9, बाड़मेर में 44.6, जैसलमेर में 45.3, जोधपुर में 44.4, बीकानेर में 45.2, चूरू में 46.2, और श्री गंगानगर में 47.8 डिग्री दर्ज किया गया है। उधर माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। आगामी दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है।
राजस्थान में आगामी दिनों में तेज धूप से राहत मिलने की संभावना है। इससे तापमान में एक से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकेगी। चार से पांच दिनों के दौरान कई शहरों में तूफान और आंधी के कारण ऐसा होगा। कुछ इलाकों में हल्के छींटे भी गिरेंगे। इसके अलावा राजस्थान में जल्द ही मानसून की भी एंट्री होगी। बताया जा रहा है कि बीस से पच्चीस जून के बीच राजस्थान के अधिकतर इलाकों में मानसून सक्रिय हो जाएगा। फिलहाल गर्मी के कारण राजस्थान में बिजली की खपत भी चरम पर है।