नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Hanuman Beniwal Birthday : नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बेनीवाल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग उन्हें किसानों का मसीहा और गरीबों-शोषितों की आवाज बता रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई जगहों पर रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को सहायता देने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। समर्थकों ने उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बेनीवाल राजस्थान की राजनीति में अपनी बेबाकी और किसान हितैषी छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने किसानों और युवाओं के मुद्दों को लेकर कई बार आंदोलन किए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर नागौर सहित कई जिलों में उनके समर्थक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।