जयपुर

बारिश से जयपुर में ​भिंडी की आवक घटी, दाम बढ़े, टमाटर के दाम स्थिर; जानिए आज के सब्जी भाव

राजधानी जयपुर ​िस्थत प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी मुहाना मंडी में आज ​भिंडी की आवक कम रही। इस कारण ​भिंडी के दामों में इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा टमाटर के दाम आज भी ​िस्थर रहे।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025

जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी मुहाना मंडी में आज ​भिंडी की आवक कम रही। इस कारण ​भिंडी के दामों में इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा टमाटर के दाम आज भी स्थिर रहे। वहीं बारिश के चलते हरी स​ब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है। आज मंडी में टिंडा 60 से 75 रुपए तो गवार फली 55 से 60 रुपए प्रति किलो थोक में बिकी। इसके अलावा टमाटर के दाम भी 22 से 28 रुपए प्रति किलो तक बिका। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थिर आलू-प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज और लहसुन के दाम ​यथावत रहे। आल-प्याज और लहसुन के दाम अभी नीचे चल रहे हैं। आज मंडी में स​ब्जियों के भाव ​इस प्रकार रहे।

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 22 से 28 रुपए

मिर्ची 14 से 18 रुपए

बारीक मिर्च 26 से 30 रुपए

फूल गोभी 25 से 30 रुपए

पत्ता गोभी 5 से 20 रुपए

करेला 15 से 20 रुपए

शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए

नींबू 26 से 30 रुपए

लोकी 12 से 15 रुपए

भिंडी 20 से 24 रुपए

अदरक 32 से 33 रुपए

गवार फली 55 से 60 रुपए

बैंगन 15 से 20 रुपए

कद्दू 5 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 25 से 40 रुपए

तुरई 25 से 30 रुपए

अरबी 20 से 22 रुपए

टिंडा 60 से 75 रुपए

कैरी 15 से 20 रुपए

- इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

-----------------------------------------------------

आलू हो रहा सस्ता

आलू 8 से 13 रुपए

प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 13 से 16 रुपए

प्यास नासिक 17 से 21 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

- शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Updated on:
27 Jun 2025 11:58 am
Published on:
27 Jun 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर