राजधानी में पुत्र ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर डाली।
जयपुर। राजधानी में पुत्र ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर डाली। आपसी झगड़े को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं आरोपी बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि पुलिस को मंगलवार अलसुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अब तक की जांच में सामने आया है कि बेटे व पिता के बीच झगड़ा हुआ था। पिता शराब पीने का आदि था। जो आए दिन घर में झगड़ा करता था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बेटे आशीष ने कैंची से पिता पर हमला कर दिया। कैंची लगने से पिता का गला कट गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की गई तो उसने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से हत्या में शामिल हथियार को बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।