जयपुर

नारायणपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: टॉप-10 सूची के वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली/बहरोड़ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत नारायणपुर थाना पुलिस ने टॉप-10 सूची में शामिल तीन कुख्यात फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये आरोपी पिछले छह महीनों से पुलिस से बचते फिर रहे थे।

less than 1 minute read
Apr 03, 2025

- अपराध कारित कर छह महीनों से चल रहे थे फरार

जयपुर। कोटपूतली/बहरोड़ जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। विशेष अभियान के तहत नारायणपुर थाना पुलिस ने टॉप-10 सूची में शामिल तीन कुख्यात फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये आरोपी पिछले छह महीनों से पुलिस से बचते फिर रहे थे।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों दुर्गाराम पुत्र सोहन लाल सैनी निवासी मालोडी की ढाणी पुलिस थाना नारायणपुर ,लहरीराम सैनी पुत्र चोथूराम सैनी निवासी मालोडी की ढाणी पुलिस थाना नारायणपुर व रतनलाल पुत्र चोथमल सैनी निवासी मालोडी का ढाणी पुलिस थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज था लेकिन अपराध करने के बाद से ये फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Published on:
03 Apr 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर