Jogaram Patel Statement : राजस्थान में राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक मामले पर बवाल मचा हुआ है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया बड़ा बयान। कहा-कंप्यूटर हैक कर नकल कराई जा रही थी।
Jogaram Patel Statement : राजस्थान में राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक मामला पर बवाल मचा हुआ है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि नकल माफिया ने कंप्यूटर हैक कर नकल कराने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री नकल के मामले को पेपर लीक बताकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है, लेकिन कांग्रेस की झूठ की दुकान अब चलने वाली नहीं है।
पटेल ने राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला पकड़े जाने के बाद सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता भूली नहीं है, कैसे कांग्रेस सरकार के समय माफिया खुले आम पेपरलीक करवाकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य का सौदा करते थे और पुलिस प्रशासन उन पर कार्रवाई करने की हिमत भी नहीं जुटा पाता था। अब नकल की कोशिश को रोका गया है।
पुलिस ने एफएसएल से सभी सेंटरों के कप्यूटरों की जांच करवाई है, जिससे पता चल सके कौन-कौन से कप्यूटर में नकल के लिए सॉफ़्टवेयर अपलोड किया गया। पुलिस के अनुसार गैंग गूगल व चैट जीपीटी से उत्तर तलाशकर हल कर रहे थे पेपर।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राष्ट्रीय बीज निगम की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे से स्पष्ट है कि प्रदेश में नकल गिरोह के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल जी के सारे दावे फेल साबित हुए हैं। प्रदेश की अक्षम भाजपा सरकार कल आयोजित की गई इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली को रोकने और निगरानी करने में पूरी तरह विफल रही है।