Nautapa 2025: भीषण गर्मी के जिस खतरनाक टेरर पीरियड की बात पिछले कुछ दिनों से हो रही थी, वो पल आखिरकार आ ही गया है। रविवार 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है।
Nautapa 2025: भीषण गर्मी के जिस खतरनाक टेरर पीरियड की बात पिछले कुछ दिनों से हो रही थी, वो पल आखिरकार आ ही गया है। रविवार 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है, जिसका मतलब साफ़ है कि आने वाले 9 दिन तक सूर्य देवता रौद्र रूप में रहेंगे। और वो अपनी किरणों के ज़रिये धरती पर आग बरसाते नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि ‘नौतपा’ साल के सबसे गर्म नौ दिन रहते हैं, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ तापमान संभावित रहता है। राजस्थान की बात करें, तो भीषण गर्मी पिछले कुछ दिनों से वैसे ही सता रही है, और अब ये 'नौतपा', जैसे अभी से और ज़्यादा तपाने का डर दिखा रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार नौतपा का सबसे अधिक प्रभाव पश्चिमी और सरहदी इलाकों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, बीकानेर और गंगानगर में देखने को मिलेगा। इन क्षेत्रों के लिए मौसम केंद्र जयपुर ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों तक यहां गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
वहीं, नौतपा के दौरान पूर्वी राजस्थान की बात करें, तो यहां भी गर्मी की तल्खी बनी रहेगी। खासतौर से अजमेर, कोटा, टोंक और भीलवाड़ा ज़िलों में तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। यानी यहां भी लू का असर जारी रहेगा। इसी तरह से इस नौतपा के नौ दिन के दौरान ना सिर्फ दिन में ही तपिश बनी रहेगी, बल्कि रातें में भी कोई राहत नसीब नहीं होगी। रात का न्यूनतम तापमान भी 32 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा।
कुल मिलाकर राजस्थान इस वक्त भीषण गर्मी और आंधियों के दोतरफा हमले से जूझ रहा है। ‘नौतपा’ के ये नौ दिन सावधानी, सतर्कता और सेहत की सबसे बड़ी परीक्षा बन चुके हैं। ऐसे में सभी से अपील है, कि धूप से बचें, पानी पिएं और बेवजह घर से बाहर ना निकलें। गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें, छायादार स्थानों पर रहें और समय-समय पर तरल पदार्थ लेते रहें। यह समय सतर्कता और जागरूकता का है, ताकि इस भीषण गर्मी के कहर से बचा जा सके।