जयपुर

जनजाति अधिकार के लिए नायक समाज करेगा आंदोलन

11 अगस्त को समाज के युवाओं की अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, झालाना में बैठक होगी। जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 07, 2024

जयपुर। नायक समाज की ओर से जनजाति अधिकार को लेकर मांग अब जोर पकड़ने लगी है। नायक समाज विकास संस्था की ओर से अब इसे लेकर राज्य सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष राजाराम नायक ने कहा है कि नायक समाज लंबे समय से एसटी के अधिकार पाने को लेकर संघर्ष कर रहा है।

हमारे समाज को अलग अलग तरीके से बांट दिया गया है। हमारे समाज के कई लोग घूमंतु, कई एससी तो कई ओबीसी में शामिल है। कुछ लोग एसटी में शामिल है। जबकी सभी लोग एसटी के अधिकार क्षेत्र में आते है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल नायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की, नायक समाज को आज तक अपना अधिकार ही नहीं मिला है।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह अड़िया ने कहा कि 11 अगस्त को समाज के युवाओं की अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, झालाना में बैठक होगी। जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष हेमंत नायक, कोटा संभाग से रोहित नायक, जयपुर से संजय नायक व जोधपुर से कैलाश नायक सहित अन्य मौजूद रहें।

Published on:
07 Aug 2024 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर