जयपुर

जयपुर के 5 KM के क्षेत्र में नहीं होगी पतंगबाजी, उड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाई

जयपुर एयरपोर्ट के आस-पास स्थित सांगानेर और प्रतापनगर थाना इलाकों की कॉलोनियों में पुलिस ने पतंग बेचने वालों पर भी रोक लगा दी है।

less than 1 minute read
Jan 13, 2025

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति में अब केवल एक दिन बचा है और पतंगबाजी की धूम शुरू हो गई है। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट से सटी करीब 15 कॉलोनियों के लगभग 5 हजार घरों के लोग इस बार पतंग नहीं उड़ा सकेंगे। पुलिस ने इन कॉलोनियों के निवासियों को पतंगबाजी से रोक दिया है।

इसके बावजूद यहां रहने वाले पतंगबाजी के शौकीन दूसरे इलाकों में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के घरों की छतों से पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। खासतौर पर रात में लालटेन उड़ाने पर कड़ी पाबंदी लगाई गई है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस की मोबाइल पार्टियां लगातार कॉलोनियों में लोगों को समझाइश दे रही हैं।

सांगानेर और प्रताप नगर पर विशेष सख्ती

जयपुर एयरपोर्ट के आस-पास स्थित सांगानेर और प्रतापनगर थाना इलाकों की कॉलोनियों में पुलिस ने पतंग बेचने वालों पर भी रोक लगा दी है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे इन क्षेत्रों में पतंगें नहीं बेचें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रात को लालटेन उड़ाने पर पाबंदी

पुलिस ने एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर दायरे में स्थित सभी कॉलोनियों के निवासियों से अपील की है कि वे रात में लालटेन न उड़ाएं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, क्योंकि पतंगों और विशेष रूप से रात की उड़ान भरने वाली लालटेन से हवाई यातायात और एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

"जयपुर एयरपोर्ट के पास के क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां के निवासियों को पतंगबाजी और रात को लालटेन उड़ाने से रोका गया है। इसके लिए पुलिस ने लोगों को पाबंद किया है और उनकी समझाइश भी कही है।"- तेजस्विनी गौतम, डीसीपी (पूर्व)

Updated on:
13 Jan 2025 09:17 am
Published on:
13 Jan 2025 07:57 am
Also Read
View All

अगली खबर