जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर बीलपुर मोड़ के पास गुरुवार देर शाम फिल्मी अंदाज में बदमाश सेल्फी लेने के बहाने एसयूवी कार लूट ले गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर 50 मिनट में ही एसयूवी को ताला क्षेत्र से बरामद कर एक आरोपी को पकड़ लिया।
जयपुर। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर बीलपुर मोड़ के पास गुरुवार देर शाम फिल्मी अंदाज में बदमाश सेल्फी लेने के बहाने एसयूवी कार लूट ले गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर 50 मिनट में ही एसयूवी को ताला क्षेत्र से बरामद कर एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा आरोपी अपनी एसयूवी से फरार हो गया।
जिसे चंदवाजी पुलिस ने गांव लखेर के पास से पकड़ लिया। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बीलपुर के सरपंच सायर सिंह का भाई शंकर सिंह बीलपुर मोड़ के पास हाईवे किनारे एसयूवी को खड़ी कर लघुशंका कर रहा था।
इस दौरान अन्य एसयूवी में सवार दो युवक आए और सेल्फी लेने की बात कही। शंकर ने सेल्फी लेने के लिए सहमति दे दी। सेल्फी लेते-लेते बदमाश एसयूवी लेकर फरार हो गया। दूसरा बदमाश भी अपनी एसयूवी लेकर फरार हो गया। सूचना पर चंदवाजी पुलिस ने गठवाड़ी के पास नेकावाला टोल प्लाजा पर बेरिकेड्स लगवाए, लेकिन आरोपी ताला की ओर भाग गए। इस दौरान ताला चौकी पुलिस ने सोनीपत हरियाणा निवासी आरोपी विकास जाट और प्रवीण कुमार सैनी उर्फ लक्ष्य को पकड़ लिया। चंदवाजी पुलिस आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
घटनास्थल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर ही बदमाश को पकड़ लिया गया। लेकिन इस दौरान चंदवाजी, मनोहरपुर व रायसर पुलिस थानों की पुलिस मुस्तैद रही। करीब 25 किलोमीटर की दूरी में इधर उधर भागते बदमाश को पकड़ने में 50 मिनट का समय लग गया, लेकिन चारों तरफ पुलिस को पीछा करते देकर बदमाश के हाथ पैर फूल गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं, दूसरे आरोपी काे चंदवाजी पुलिस ने करीब 100 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद लखेर के पास से पकड़ लिया।