जयपुर

राजस्थान के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का सुनहरा मौका, 28 मई से ऑनलाइन आवेदन

BE/B.Tech में दाखिले के लिए REAP 2025 का शेड्यूल जारी, आवेदन JEE Mains के आधार पर, B.Arch कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीकरण 7 जुलाई से, जानिए पूरी प्रक्रिया।

less than 1 minute read
May 26, 2025

Rajasthan Engineering Admission: राजस्थान में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP-2025) के तहत संचालित की जाएगी, जिसके माध्यम से राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में बी.ई., बी.टेक और बी.आर्क (Bachelor of Architecture) पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में दाखिला दिया जाएगा।

एक नजर में जानें पूरी प्रवेश प्रक्रिया

1-बी.ई. (Bachelor of Engineering)/बी.टेक (Bachelor of Technology)के लिए ऑनलाइन पंजीयन: 28 मई से 2 जुलाई 2025 तक

2-बी.आर्क (Bachelor of Architecture)के लिए पंजीयन: 7 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक

3-प्रवेश की पात्रता: जेईई मैंस ( JEE Mains) 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

4-योग्यता: यह प्रक्रिया कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण छात्रों के लिए है।

5-कैसे करें आवेदन: विद्यार्थी रीप (REAP 2025) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

6-दस्तावेज: आवेदन करते समय जेईई मैंस का स्कोर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Published on:
26 May 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर