
छत्तीसगढ़ में B.Ed एडमिशन सुस्त, 2,000 सीटें रह सकती हैं खाली, जानें पूरी Detail...(photo-patrika)
Pre D.El.Ed 2025 Exam Date: जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 1 जून 2025 (रविवार) को राज्य भर में आयोजित की जाएगी, जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।राज्य के 41 जिलों में 820 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
1-प्रिंट किया हुआ प्रवेश पत्र
2-मूल फोटो पहचान पत्र
3-काला या नीला बॉलपेन
4-नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
5-प्रवेश केवल निर्धारित समय तक ही मिलेगा।
6- प्रवेश सुबह 8:30 बजे और दोपहर 2:00 बजे तक। उसके बाद केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
7-मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबंधित
सह-समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड छपा है जिसे स्कैन कर अभ्यर्थी की पहचान सत्यापित की जाएगी। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Updated on:
26 May 2025 10:25 am
Published on:
26 May 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
