Jaipur News: अविनाश की मौत के बाद उसके बड़े भाई अमरनाथ कुमार ने स्विमिंग पूल मालिक के खिलाफ मानसरोवर थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कराया है।
मानसरोवर थाना इलाके में दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा 14 वर्षीय बालक स्विमिंग पूल में डूब गया। सहायक उप निरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि मूलत: दरभंगा, बिहार हाल देवी नगर गुर्जर की थड़ी निवासी अविनाश कुमार यादव (14) की हादसे में मौत हुई है। वह 14 जुलाई को अपने सात दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने मानसरोवर स्थित एसआर स्विमिंग पूल में गया था। पानी में खेलने के दौरान वह नहीं दिखा तो उसके साथियों ने आस-पास तलाश किया। काफी देर तलाश करने के बाद बालक पूल में डूबा हुआ मिला।
अविनाश की मौत के बाद उसके बड़े भाई अमरनाथ कुमार ने स्विमिंग पूल मालिक के खिलाफ मानसरोवर थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कराया है।