
Monsoon 2024: मानसून ट्रफ लाइन के दक्षिणी राजस्थान से गुजरने के कारण सीकर में बारिश का दौर धीमा पड़ गया। पिछले चौबीस घंटे में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार है। जिससे सीकर,चूरू व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
सीकर में मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा। सुबह मामूली बूंदाबांदी के बाद बारिश के आसार बने। दिन में धूप के कारण अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़ गया। नमी ज्यादा होने के कारण शाम को मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार नए कम दबाव के क्षेत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
25 Oct 2024 11:51 am
Published on:
17 Jul 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
