जयपुर

‘पैलेस ऑन व्हील्स’….ओन्ली वे टू सी राजस्थान.. यात्रा का लुत्फ उठा चुके लोगों ने ट्रेन के लिए कुछ खास बोला

दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन का जीता खिताब ट्रैवल पत्रिका कोंडेनास्ट ने की घोषणा

less than 1 minute read
Oct 04, 2024

जयपुर। प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है और उसके साथ ही राज्य के लिए खुशखबरी है। नामचीन ट्रैवल पत्रिका कोंडेनास्ट की ओर से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को द बेस्ट ट्रेन ट्रिप्स इन द वर्ल्ड-2024 रीडर्स चॉइस अवॉर्ड के तहत दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन नवाजा गया है।

दुनिया की लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने सर्वे में दिए फीडबैक में कहा है कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स ओन्ली वे टू सी राजस्थान’। ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स का का कहना था कि इस ट्रेन की साज सज्जा और मेहमानवाजी अद्भुत है। वहीं गुलाबीनगर में राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत अपने आप में रोमांचित करने वाला है।

कोंडेनास्ट की ओर से देश में संचालित गोल्डन चैरिएट को दुनिया की 11वीं और महाराजा एक्सप्रेस को 13 वीं बेस्ट लक्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ट्रेन के ओएंडएम ऑपरेटर भगत सिंह ने बताया कि ट्रेन को और भी लक्जरी बनाया जाएगा।

अवॉर्ड मिलना गौरव की बात

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को यह अवॉर्ड मिलना गौरव की बात है। इससे साबित हुआ है कि राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत पहचान बना चुका है। सुषमा अरोड़ाए प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन निगम

Published on:
04 Oct 2024 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर