जयपुर

Healthy Food: कैंसर, मधुमेह, थायराइड, मोटापा, एनीमिया का रामबाण इलाज, ये अनाज बन रहे अब संजीवनी

Millet Products: राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 में छाया सेहत का स्वाद, जानिए क्यों, डॉक्टर्स भी कर रहे इन खास उत्पादों की सिफारिश, जयपुरवासी खरीद रहे जमकर।

2 min read
May 14, 2025

Indian superfoods: जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में सहकारिता विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025 में इस बार श्री अन्न से बने उत्पादों को जयपुरवासियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। विभिन्न स्टॉल्स पर स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट श्री अन्न उत्पादों की खरीददारी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार श्री अन्न से बने ये उत्पाद मधुमेह, कैंसर, थायराइड, मोटापा, आर्थराइटिस, एनीमिया, हृदय रोग व वात रोग जैसे गंभीर रोगों की रोकथाम और उपचार में सहायक हैं। मेले में इन उत्पादों की लोकप्रियता यह दर्शाती है कि अब लोग न केवल स्वाद, बल्कि स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देने लगे हैं।

मेले में कॉनफेड की स्टॉल के साथ ही करीब 25 अन्य स्टॉल्स पर श्री अन्न उत्पाद उपलब्ध हैं। कॉनफेड स्टॉल पर मिलेट मिक्स, रोस्टेड ज्वार, रागी बिस्किट, ओट्स बिस्किट और ज्वार की नान खटाई जैसे उत्पाद लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

के.डी. स्वयं सहायता समूह, राजीविका-करौली द्वारा 11 प्रकार की मिलेट कुकीज पेश की जा रही हैं, जिन्हें श्री आदि शर्मा की माता घर पर बनाती हैं। वहीं, नव्या स्वयं सहायता समूह की स्टॉल पर श्री अन्न के पास्ता, नूडल्स, पोहा और सूजी के साथ सावां, कुटकी, कोदो, कांगनी और छोटी कांगनी जैसी पारंपरिक मिलेट्स भी लोगों को खूब भा रही हैं।

कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता संघ की स्टॉल पर मखाना मिक्स फलाहारी दलिया, मल्टी ग्रेन दलिया, रागी फ्लेक्स और शुगर फ्री गेहूं रहित आटा जैसे उत्पादों को काफी सराहा जा रहा है। स्टॉल संचालकों का कहना है कि ग्राहक इन उत्पादों को दोबारा खरीदने भी लौट रहे हैं, जो इनकी गुणवत्ता और लोकप्रियता का प्रमाण है।

Updated on:
14 May 2025 08:50 pm
Published on:
14 May 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर