शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बच्चों को कम अंक आते है तो हताश हो जाते हैं। लेकिन हताश नहीं होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी अपील की। उन्होंने कहा कि मां-बाप दवाब नहीं बनाएं। इससे बच्चे के अंदर अच्छे भाव नहीं आते।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स 2024 समारोह का शनिवार को आगाज हो गया। ओटीएस चौराहे के पास विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 350 होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से होनहार छात्रों को सम्मानित करने की पहल अच्छी है। इससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों में कॉम्पिटिशन का भाव रहता है। इसी के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बच्चों को कम अंक आते है तो हताश हो जाते हैं। लेकिन हताश नहीं होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी अपील की। उन्होंने कहा कि मां-बाप दवाब नहीं बनाएं। इससे बच्चे के अंदर अच्छे भाव नहीं आते। छात्र डिप्रेशन में आ जाते हैं। ऐसे में वे गलत कदम तक उठा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि डॉक्टर, इंजीनियर ही बनें। आज के दौर में बहुत विकल्प हैं।
दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह की शुरुआत की। समारोह में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी सीईओ ओंकार बगडिय़ा, निम्स यूनिवर्सिटी डायरेेक्टर डॉ. पंकज सिंह, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर संजय बियानी, स्वामी केशवानंद इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन सुरजाराम मील और आईसीए इंस्टीट्यूट के सीए कमल जैन ने छात्रों को संबोधित किया।