जयपुर शहर से 30-40 किलोमीटर दूर इन योजनाओं की लोकेशन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट देखी जा रही है।
JDA Housing Scheme: शहर में घर का सपना देखने वालों के लिए जेडीए की तीन नई योजनाएं भले ही अवसर लेकर आई हों, लेकिन इन योजनाओं को लेकर लोगों में वैसा उत्साह नहीं दिखा, जैसी उमीद की गई थी। यही कारण है कि आवेदन की आखिरी तारीख 12 जून से बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। शहर से 30-40 किलोमीटर दूर इन योजनाओं की लोकेशन को लेकर लोगों में हिचकिचाहट देखी जा रही है। अब तक 765 भूखंडों के लिए केवल 66 हजार आवेदन ही आए हैं।
जेडीए की ओर से पूर्व में लॉन्च की गई आवासीय योजनाओं को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इन योजनाओं की लोकेशन बेहतर और शहर के पास होने से लोगों का रुझान अधिक रहा। उदाहरण के तौर पर गोविंद विहार योजना (गोविंदपुरा, आगरा रोड) में 202 भूखंडों के लिए 1.33 लाख आवेदन प्राप्त हुए। अटल आवासीय योजना (कालवाड़ रोड) में 284 भूखंडों के लिए 83,541 आवेदन आए। पटेल नगर योजना (खोरी रोपाड़ा, आगरा रोड) में 270 भूखंडों के लिए 52 हजार से अधिक आवेदन मिले। इन योजनाओं से जेडीए को करीब 26 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।
यह भी पढ़ें : जयपुर में JDA का गरजा बुलडोजर, 2 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
विशेषज्ञों का मानना है कि रिंग रोड और रेलवे स्टेशनों के समीप लोकेशन होने से इन योजनाओं को भरपूर प्रतिसाद मिला। वहीं, कालवाड़ रोड जैसे क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
यमुना विहार योजना
कुल भूखंड: 232
प्राप्त आवेदन: 15326
एमआइजी-बी श्रेणी में: केवल 662 आवेदन
जेडीए से दूरी: 30 किमी