जयपुर

Jaipur News: पिंकसिटी के इस बाजार में लोगों की कट रही जेब, जानें, ये वजह बनी बड़ी मुसीबत

रामनिवास बाग फेज-2 की पार्किंग का हैरिटेज नगर निगम ने भले ही कार्यादेश जारी कर दिया हो, लेकिन अब तक यहां पार्किंग की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े नहीं हो रहे हैं।

2 min read
Jun 16, 2025
रामनिवास बाग फेज-2 पार्किंग, पत्रिका फोटो

जयपुर. रामनिवास बाग फेज-2 की पार्किंग का हैरिटेज नगर निगम ने भले ही कार्यादेश जारी कर दिया हो, लेकिन अब तक यहां पार्किंग की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े नहीं हो रहे हैं। हैरिटेज नगर निगम ने दावा किया था कि, रामनिवास बाग की पार्किंग चालू होने के बाद परकोटे के बाजारों में वाहनों का दबाव कम होगा, लेकिन अभी तक पार्किंग के दूसरे हिस्से के शटर ही नहीं खुले हैं।

दरअसल, निगम राजनीतिक दबाव के चलते परकोटे की सड़कों से दिनभर खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने में विफल रहा है। संवेदक का कहना है कि, जब तक गाड़ियां नहीं आएंगी, तब तक पार्किंग शुरू करना संभव नहीं है। वहीं निगम अधिकारी इस मामले में बात करने से बचते नजर आते हैं।

फेल हो गई व्यवस्था

व्यवस्था सुधारने के नाम पर निगम ने जौहरी बाजार में पार्किंग का शुल्क बढ़ा दिया। यहां कार के लिए पहले दो घंटे का शुल्क 50 रुपए तय किया गया है, इसके बाद प्रत्येक घंटे 50 रुपए लिए जा रहे हैं। इसके बावजूद यहां चार पहिया वाहन लगातार खड़े किए जा रहे हैं।

निगम ने की खानापूर्ति

निगम की ओर से केवल खानापूर्ति की गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ घूमकर सतर्कता और राजस्व शाखा के अधिकारियों ने औपचारिकता निभाई, लेकिन मौके पर कोई सुधार नहीं हो पाया। रामनिवास बाग फेज-2 की पार्किंग शुरू होने पर परकोटा क्षेत्र के बाजारों में वाहनों की पार्किंग और ट्रैफिक दबाव में काफी सुधार संभव है।

Published on:
16 Jun 2025 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर