जयपुर

Pahalgam Attack: कश्मीर में हुए आतंकी हमले से लोग आहत, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को नम आंखों से जयपुर शहर में दी गई श्रद्धांजलि। हमले को लेकर आमजन में गहरा रोष व्याप्त है।

2 min read
Apr 24, 2025
Neeraj Udhwani killed in Pahalgam terrorist attack

Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में बैसरन की वादियों में सुकून की तलाश में निकले पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जयपुर शहर में इस घटना के प्रति गहरी संवेदना देखने को मिली। बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कई संगठनों और आम लोगों ने शोकसभाएं आयोजित कीं। जहां नम आंखों से हमले में जान गंवाने वाले मासूम लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल लोगों की आंखों में गुस्से के साथ-साथ गहरी पीड़ा भी साफ झलक रही थी। प्रदर्शन के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर ’आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ’पाकिस्तान से व्यापार बंद करो’ जैसे नारे लगाए गए और पुतले जलाए गए। लोगों ने कहा कि अगर दहशतगर्दों को उचित सजा नहीं दी जाती है, तो वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने आतंकवाद के खात्मे की आवश्यकता पर जोर दिया।

सिख समाज ने की अरदास

सिख समाज की ओर से राजापार्क गुरुद्वारा में अरदास की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए। यूनिक बिल्डर्स के टोंक रोड स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कंपनी के सभी कर्मचारियों ने घटना की निंदा की। वाईस चेयरमैन अभिषेक सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दु:ख की घडी में पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है।

हमले की निंदा,विरोध-प्रदर्शन

जयपुर में अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद ने भी हमले की निंदा करते हुए जयपुर में विरोध-प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पिंजरापोल गोशाला पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। विप्र फाउंडेशन ने अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाला। अखिल भारतीय संत समिति की ओर से बड़ी चौपड़ पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। राजपूत सभा की कार्यकारिणी बैठक में पर्यटकों पर नरसंहार की घटना की घोर निंदा की। चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के प्रेसबिटर इंचार्ज अनिल कोटेट ने कहा कि इस कृत्य ने समुदाय को बहुत पीड़ा पहुंचाई है।

Updated on:
24 Apr 2025 10:18 am
Published on:
24 Apr 2025 08:16 am
Also Read
View All
सरकार के दो साल में नौकरियों की बाढ़, 92000 को मिली पोस्टिंग, इतने लाख अभी वेटिंग में, जानें कब मिलेगी कुर्सी

Forest Guard Paper Leak: वनरक्षक भर्ती 2020 परीक्षा का प्रिंटिंग प्रेस से ऐसे चुराया पेपर, आरोपी जबराराम ने 1.50 करोड़ रुपए में बेचा पेपर

राजस्थान जनविश्वास अध्यादेश लागू, अब मामूली गलतियों पर नहीं होगी जेल, सरकार ने इन कानूनों में किया बदलाव

जयपुर में थाई गर्ल्स गिरफ्तार: मसाज की आड़ में इन चीजों की कर रहीं थी सप्लाई… फोन में मिले हाईप्रोफाइल लोगों के नंबर

Rajasthan: प्रिंसिपल ने रिश्वत वसूली के लिए संविदा पर दे रखी थी नौकरी, एसीबी जांच में खुलीं भ्रष्टाचार की नई परतें

अगली खबर